नई दिल्ली: हरियाणा के पानीपत समलखा बिजली विभाग में तैनात डिपुटी सुप्रिडेंट चक्रवर्ती शर्मा ने ऑन डियूटी जहरीला पदार्थ खा लिया साथी कर्मचारी उन्हें समलखा के सामान्य अस्पताल ले गए जहाँ पर उनका उपचार सुरु हुवा पर उसी दौरान उनकी मौत हो गईजहीर पदार्थ खाने से पहले चक्रवर्ती शर्मा के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामत हुवा हालाँकि पुलिस उसी के जरिये पूरे मामले की जांच कर रही है!
मिली जानकारी के मुताबिक़ डिपुटी सुप्रिडेंट चक्रवर्ती शर्मा के लाखों रुपये की गबन का आरोप लगा था जिसकी जांच जारी थी जिसके चलते डिपुटी सुप्रिडेंट चक्रवर्ती शर्मा मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे आशंका जताया जा की चक्रवर्ती शर्मा ने ऐसी ऐसा कदम उठाया है हालाँकि असली वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस ने बरामद हुए सुसाइड नोट को कब्जे में ले कर बॉडी को पानी पैट के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है!
Post A Comment:
0 comments: