फरीदाबाद, 07 फरवरी। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि खाद्य सामग्री वितरण की राशन डिपुओं के त्रुटियों के आधार पर एनआईटी केन्द्र के 2 डिपो धारकों के लाईसैंस निलम्बित किए गए। इसी क्रम में ओल्ड फरीदाबाद केन्द्र के 4 डिपो धारकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है। साथ ही 5 डिपो धारको की समस्त प्रतिभूति जब्त की गई।
आपको बता दें निदेशालय खाद्य एवं पूर्ति हरियाणा चण्डीगढ के निर्देशानुसार वर्तमान में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक विन्शेल सहरावत ने डिपोओं पर मास फरवरी चैकिंग अभियान चलाया। जिला नियन्त्रक ने संबंधित क्षेत्रिय अमला को साथ लेकर डिपोओं की राशन वितरण जांच की तो जांच के दौरान पाई गई त्रुटियों के आधार पर एनआईटी केन्द्र के 2 डिपो धारकों के लाईसैंस निलम्बित किए गए। इसी क्रम में ओल्ड फरीदाबाद केन्द्र के 4 डिपो धारकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही 5 डिपो धारको की समस्त प्रतिभूति जब्त की गई।
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक विन्शेल सहरावत ने आगे बताया कि आगे भी चैकिंग अभियान जारी रहेगा। निदेशालय खाद्य एवं पूर्ति हरियाणा, चण्डीगढ के निर्देशानुसार वर्तमान में गेहूं, ओेपीएच व बीपीएल राशन कार्ड पर 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति 2/-रूपये प्रति किलोग्राम तथा एएवाई राशन कार्ड पर 35 किलोग्राम गेहूं प्रति कार्ड 2/-रूपये प्रति किलोग्राम और गेहूं बीपीएल, एएवाई व ओपीएच कार्ड पर 5 किलोग्राम गेंहू प्रति व्यक्ति मुफ्त (फ्री) में तथा बीपीएल व एएवाई कार्डो पर चीनी व नमक 1 किलोग्राम प्रति कार्ड वितरित किये जा रहे है। सरकार की हिदायतों के अनुसार गेहूं मास मार्च 2022 तक लाभार्थियों को वितरित किया जायेगा।
Post A Comment:
0 comments: