नई दिल्ली: हरियाणा के अजरौंदा गाँव में हुवा हुवा एक दुःखद हादसा पांचवी मंजिले से कूद कर युवती के किया आत्महत्या मिली जानकारी के मुताबिक़ परिवार बिहार के मधुबनी की रहने वाला है जो की अजरौंदा गाँव में किराए के मकान में रहता है हालाँकि अभी तक आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आयी है!
मिली जानकारी मुताबिक युवती ने लगभग सुबह चार बजे अपने परिवार वालों को जो की अंदर सो रहे थे उन्हें बाहर से बंद कर के छत से छलांग लगा दिया, युवती का नाम गुलशन (19) बताया जा रहा है! सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच कर आगे की कार्यवाही सुरु किया !
Post A Comment:
0 comments: