फरीदाबाद - सोशल मीडिया पर आज दोपहर से ही लोग इन्स्पेक्टर सुरेश भड़ाना को बधाई दे रहे हैं। इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना का आज प्रमोशन हुआ और जब तक अब उनका अगला प्रमोशन नहीं होगा तब तक वो डीएसपी भड़ाना कहे जाएंगे। सुरेश भड़ाना अभी युवा हैं और कहा जा रहा है कि पुलिस महकमे में वो काफी बुलंदियां छुएंगे।
फरीदाबाद के पाली गांव के मूल निवासी सुरेश भड़ाना फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, रोहतक, मेवात जैसे जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पाली गांव में भी आज जश्न का माहौल है। लोग उन्हें और उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं। सुरेश भड़ाना सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं इसलिए सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरजस्त है और देखा जा रहा है कि उन्हें सोशल मीडिया पर किस तरह से बधाइयाँ मिल रहीं हैं।
Post A Comment:
0 comments: