नई दिल्ली: हरियाणा के नारनौल में महज 15 दिन पहले सक्रीय हुए गैंग जो की फर्जी RTO अधिकारी बन कर लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को CIA की टीम धर दबोचा! इस गिरोह के अन्य साथियों का पुलिस को पता चल गया है! हालाँकि गिरोह के बाकी के सदस्यों की अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है पकड़े गए पकड़े गए दो सदस्यों ने की उन्होंने ने हाल ही में महेन्द्रगढ़ जिले में 2 ट्रक चालकों की फर्जी रसीद काटकर 12 हजार की ठगी कर चुके हैं!
मिली जानकारी के मुताबिक़ कुछ दिनों से नारनौल MTO को सुचना मिल रही थी की कुछ लोग बोलैरो में नीली बत्ती लगा कर खुद को RTO अधिकारी बता कर ट्रको और अन्य वाहनों के साथ ठगी कर रहे थे!पुलिस ने जानकारी मिलने पर कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया जिसके बाद CIA की टीम ने इन ठगों के ऊपर नजर रखना सुरु कर दिया
जिसके बाद CIA की टीम को 2 सदस्यों को पकड़ने की सफलता हाँथ लगी! बुधवार 23 फरवरी 2022 को पुलिस ने आरोपी भूपेन्द्र राजस्थान के नागौर निवासी और दूसरा अब झज्जर निवासी धर्मेन्द्र को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया! CIA गिरोह के अन्य सदस्यों को ढूढ़ने में लगी है ! मिली जानकारी के मुताबिक़ इस गिरोह के सदस्यों के ऊपर राजस्थान मेंभी कई मामले दर्ज हैं
Post A Comment:
0 comments: