फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेद्र कादियान के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने स्नैचिंग के दो आरोपियों को टाऊन पार्क सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मौसम बल्लबगढ़ की कृष्णा कॉलोनी में और आरोपी सागर फरीदाबाद के सैक्टर 12 नजदीक एस.आर.एस. झुग्गी में रहता है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दो स्नैचिंग के आरोपियों को टाऊन पार्क सेक्टर-12 से गिरफ्तार कर मोबाईल फोन बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपियो से पता चला की आरोपियों ने 15 जनवरी को थाना सैन्ट्रलक्षेत्र से एक मोबाईल फोन छिना झपटी की घटना को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना सैन्ट्रल में दर्ज है। आरोपी नशे की पूर्ति के लिए स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते है। आरोपियो को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: