फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सरजीत सिंह की टीम ने 9 फरवरी से अपने घर से लापता महिला को प्याली चौक फरीदाबाद से बरामद करने का सराहनी कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की महिला का पति के साथ किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। महिला घर से बिना बताए 4 फरवरी को निकल गई। जिसकी सूचना उसके पति ने 5 फरवरी को थाना आदर्श नगर में आकर दी जिस पर थाना में मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच कैट की टीम ने महिला को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्याली चौक फरीदाबाद से बरामद किया है।
महिला के परिजनो को थाना में बुलाकर महिला से पूछताछ की गई। महिला ने अपने पति के साथ जाने से मना कर दिया। वह शराब पीकर झगड़ा कर मार पिट करता है। महिला अपने भाई के साथ जाना चहाती थी। महिला को उसके भाई के हवाले किया गया।
Post A Comment:
0 comments: