फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध नरेद्र कादियान के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने थाना मुजेसर क्षेत्र से आरोपी हरि ओम और सोनू को अलग-अलग स्थानों से गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरि ओम और सोनू मुजेसर के कुम्हारवाडा में रहने वालों के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 40 किलोग्राम गांजा सहित आरोपी अमित को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने पकड़ा था। जो अभी पुलिस रिमांड पर है। आरोपी अमित ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया कि वह हरिओम और सोनू को गांजा पत्ती सप्लाई करता है। जिनको क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कुम्हारवाडा मुजेसर से 1.585 किलोग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया है।आरोपी हरिओम से 865 ग्राम और आरोपी सोनू से 720 ग्राम गाजापति बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थाना मुजेसर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपीयों ने अधिक पैसे कमाने के लालच में छह-सात महीने से गांजा पत्ती बेचने का काम शुरू किया है। दोनों आरोपी नशा के आदी हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी कानूनी कार्रवाई की गई है।
Post A Comment:
0 comments: