नई दिल्ली: हरियाणा के झज्जर-बहादुर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा तेज रफ्त्तार बस ने सड़क किनारे कड़ी ट्रक को मारी जोरदार टक्कर हादसे में घायल हुए लगभग 20 से ज्यादा लोग जिनमे से एक सवारी की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, ये घटना कबलाना गाँव की है। घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ बहादुर गढ़ के सदर थाना के SHO की गाडी भी टकराई जिसमे SHO को मामूली चोट आयी है। सूचना मिलते ही SP वसीम अकरम ने घटना स्थल पर पहुँच कर पूरे मामले का जायज़ा लिया और बताया की इस हादसे में सारी गलती बस चालक की है जो की बस चालते वक्त फ़ोन पर बात कर रहा था।
Post A Comment:
0 comments: