नई दिल्लीः हरियाणा नई दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक प्राइवेट बस ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दिया बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए राह चलते लोगों तुरंत घायलों को अस्पताल ले गए जहाँ 11 वर्षीय अवश्य को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ! बाइक को टक्कर मारने के बाद बस चालाक बस को लेकर मौके से फरार हो गया ! खांडाखेड़ी गांव निवासी अप्पू अपने परिवार के साथ सेक्टर 1-4 में रहता है। अप्पू फाइनेंस का काम करता है और ऑटो मार्केट में उसका ऑफिस है। अप्पू का इकलौता बेटा अवश्य छठी कक्षा में पढ़ता था। रविवार सुबह वह अवश्य को लेकर ऑफिस आया था, क्योंकि अवश्य के बाल कटवाने थे। दोपहर को बाल कटवाने के बाद अप्पू ने अपने परिचित कमल से अवश्य को घर छोड़ने को कहा। वहीं घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पोलिस ने पहुंच बॉडी हो पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया! सदर थाना, हिसार के ASI विनोद कुमार ने चलाक के खिलाफ केस दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है!

Post A Comment:
0 comments: