नई दिल्ली- न खाऊंगा न खाने दूंगा मात्र मोदी सरकार का एक जुमला है। ऐसा देश के कांग्रेसियों का कहना है। कांग्रेसियों का कहना है कि इस सरकार में जनता का पैसा मोदी सरकार के कुछ ख़ास लोग लूट कर भाग रहे हैं। भारत के इतिहास में सबसे बड़े बैंक फ्राड की खबर आज सुबह से सुर्ख़ियों में है। भारत की बड़ी निजी शिपिंग कंपनियों में एक एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड पर 28 बैंकों से कथित तौर पर 22842 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बैंक धोखाधड़ी का ये अब तक की सबसे बड़ी धोखाधड़ी है। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस मोदी सरकार को घेर रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि “लूटो और भागो” - ये मोदी सरकार की स्कीम है।
“लूटो और भागो” - ये मोदी सरकार की स्कीम है।@news24tvchannel पर देखें 👇#BankScam #BJPProtectsFraudsters https://t.co/JBWG6D1Wp3
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 13, 2022
Post A Comment:
0 comments: