नई दिल्ली- देश के बड़े मुद्दे वर्तमान समय में ऐसे दबा दिए जा रहे हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं है न हुआ था। हाल में ही देश के इतिहास में सबसे बड़े बैंक फ्राड का मामला फिलहाल सुर्ख़ियों में नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग कुछ बड़े टीवी चैनलों पर सवाल उठा रहे हैं। बैंक अधिकारियों पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बैंक वाले तीन रूपये की कलम में रस्सी बाँध देते हैं ताकि कोई ले न जा सके। फिर 22 हजार करोड़ रूपये कुछ लोग कैसे लेकिन भाग गए? लोग कुछ मीडिया वालों को क्या कह रहे हैं देखें
जो गोद में बैठा मीडिया 20 हज़ार करोड़ के ड्रग्स पे चुप रहा….वो गोदी मीडिया 22 हज़ार करोड़ के बैंक घोटाले पे क्या और क्यों बोलेगा ? लानत है, ऐसी ग़ुलामी पर। चंद सिक्कों की खनक के सामने नतमस्तक होकर देश बेच रहा है, भारत का पूँजी पोषित डॉगी मीडिया ।— HEMANT ATRI (@HemantAtri) February 15, 2022
वैसे तो बैंक वाले 3 रूपए का पेन भी धागे से बांध कर रखते है तो ये फिर 22,22 हजार करोड़ के घोटाले कैसे हो जाते है ।
— Manish Chaudhary (@Manis703) February 14, 2022
अमृत काल हो तो गुजरात जैसा23 हजार करोड़ के बैंकिंग घोटाले के साथ 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्तसाला समझे में नहीं आ रहा है कि सारा बैंक लुटेरा गुज्जु ही क्यों होता है?— Niranjan Kumar 2.0 (@iniranjan22) February 15, 2022
Post A Comment:
0 comments: