फरीदाबाद - पलवल की एक खबर पुराने पाठक अब भी नहीं भूले होंगे। खबर पलवल जिले के बड़रांव गांव की थी जहाँ हमने बताया था कि इधर भी तालाब, उधर भी तालाब, ऐतिहासिक तालाब पाटा जा रहा है और नए तालाब खोदे जा रहे हैं। स्थानीय निवासी एवं नेहरू कालेज फरीदाबाद के प्रोफ़ेसर रजनीश का हमने बयान कई बार जारी किया जिसमे उन्होंने बताया कि यहाँ तालाब के नाम पर बड़ा काण्ड हो रहा है। हरे भरे पेड़ भी काटे जा रहे हैं और बेंचे जा रहे हैं।
जब गांव में काफी गहरा ऐतिहासिक तालाब था तो दो नए तालाब क्यू खोदे गए। सरकार के करोड़ों रूपये क्यू बर्बाद किये गए। ऐतिहासिक तालाब में मिट्टी डाल उसे पाटा क्यू गया। ऐतिहासिक तालाब में पूरे साल पानी भरा रहता है क्यू कि वो काफी गहरा है जबकि पास में पहले खोदे गए तालाब में एक बूँद पानी नहीं है और उसी के बगल में एक और तालाब की खुदाई भी हो गई और दर्जनों पेड़ काट बेंच दिए गए। ऐतिहासिक तालाब में मिट्टी डाल पानी में मौजूद जीव जंतुओं की हत्या करवा दी गई।
प्रोफ़ेसर रजनीश ने कई लोगों पर मामला भी दर्ज कराया जो आसानी से हो नहीं रहा था। कई बार सीएम और गृह मंत्री सहित प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री को शिकायत करने पर मामला दर्ज हुआ तब भी कुछ अधिकारी आरोपियों को बचाने का हर प्रयास कर रहे थे। इस मामले के एक आरोपी जो गांव का निवर्तमान सरपंच बताया जा रहा है उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जो ख़ारिज हो गई। संभव है अब जेलगति को प्राप्त हो।
Post A Comment:
0 comments: