नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार और मंगलवार को लोकसभा लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला किया था। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक तरह से अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है और वे उसके विचारों-विचारधारा को नियंत्रित कर रहे हैं। आज उन्होंने फिर कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया। सोशल मीडिया पर आज पीएम मोदी का वीडियो वायरल हो रहा है और कांग्रेस भी आक्रामक मुद्रा में दिख रही है।
अभी कुछ देर पहले कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी दो भारत बनाना चाहते हैं, एक बड़े लोगों के लिए और एक गरीबों के लिए , उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस से डरते हैं, थोड़ी घबराहट है क्योंकि कांग्रेस सच्चाई बोलती है। उनका पूरा मार्केटिंग का धंधा है। संसद में वही दिखा। पूरा का पूरा भाषण कांग्रेस के बारे में था, जवाहर लाल नेहरू के बारे में था, कांग्रेस ने क्या नहीं किया का जिक्र था? बीजेपी ने जो वायदे किए थे उसके बारे में उन्होंने तो कुछ नहीं कहा।
इसके पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कई ट्वीट कर पीएम मोदी को घेरने का प्रयास किया। पढ़ें उनके तमाम ट्वीट
10/10मोदी जी, अमर्यादित भाषा और बड़बोले भाषणों से बाज़ आइये, कुछ काम किया हो तो बताइये।— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
9/10मोदी सरकार न होती तो -कमजोर प्रधान मंत्री चीन के आगे लाचार न होता,डेपसंग प्लेन और गोगरा होट स्प्रिंग, लद्दाख़ में चीन सरहदों के इस पार न होता,डोक़लम में ‘चिकन नेक’ तक चीन की सड़कों का जाल तैयार न होता,1 साल में चीन से 46% ($97 बिलीयन) आयात का विस्तार न होता।— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
8/nमोदी सरकार न होती तो-राजा मुट्ठी भर पूँजीपतियों का पैरोकार न होता,दोस्तों का रोज़ ₹1000 करोड़ के मुनाफ़े का कारोबार न होता,140 करोड़ देशवासियों में केवल 142 धन्नासेठों का ₹30 लाख करोड़ की सम्पति का बढ़ा हुआ भंडार न होता,राजा सिक्कों की खनक में अंधा बार बार न होता।— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
7/nमोदी सरकार न होती तो-किसानों पर 3 काले क़ानूनों का प्रहार न होता,700 किसानों की शहादत का समाचार न होता,दुगनी आय के जुमले पर वोट का व्यापार न होता,₹27/दिन की आमदनी से किसान बेज़ार न होता,MSP गैरंटी के लिए चौतरफ़ा हाहाकार न होता,किसान विरोधी भाजपा का नारा बार बार न होता— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
6/nमोदी सरकार न होती तो-मंद अर्थव्यवस्था-बंद व्यापार न होता,60 लाख MSME का बंद कारोबार न होता,देश की GDP का बँटाधार न होता,बैंक लुटेरों का विदेशों में बेड़ा पार न होता,छोटा मोदी-माल्या देश से फ़रार ना होता,बैंक NPA ₹10 लाख करोड़ पार न होता,नोटबंदी-ग़लत GST का वार न होता— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
5/nमोदी सरकार न होती तो -बेतहाशा बेरोज़गारी की मार न होती,बेरोज़गारी दर 8% पार न होती,मैन्युफ़ैक्चरिंग में 2.70 करोड़ नौकरी न जाती,लॉक्डाउन में 12.20 करोड़ की नौकरी न जाती,केंद्र सरकार में 30 लाख पद ख़ाली न होते,डेमोग्रैफ़िक डिवीडेंड डेमोग्रैफ़िक डिज़ास्टर न बनता— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
4/nऔर जान लें, मोदी सरकार न होती तो -महा-महंगाई का बोझ न होता,₹100 पार पेट्रोल-डीज़ल न होता,₹200 पार खाने का तेल न होता,₹1,000 पार गैस सिलेंडर न होता,205% रेल किराया न बढ़ा होता,जूते-चप्पलों पर 18% टैक्स न लगा होता,लोगों का बजट लूटना सरकार का धर्म न होता।— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
3/nकांग्रेस है इसीलिए-बाबा साहब का संविधान है,स्वतंत्रता सेनानियों के सपने सच हैं,बापू के विचार और आदर्श जीवंत हैं,परमाणु शक्ति और तकनीकी क्रांति है,हमसे टकराने वाले पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं,वैश्विक मंदी में भी भारत मजबूत रहा है,विपक्ष व असहमति की भी जगह रही है।— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
2/nकांग्रेस है इसीलिए-कभी 2 सांसदों वाली पार्टी आज सत्ता में है,दमन यंत्रों के बीच भी जनता की आवाज़ है,झूठ और प्रोपोगेंडा के बीच भी बेखौफ सच है,जुमलों वाली निकम्मी सरकार की सनक के बीचजनसेवा का धर्म निभाने वाला समर्पित विपक्ष है,पूंजीपतियों की गुलामी नहीं,देश की परवाह है— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
माननीय मोदी जी,आज़ादी के 75वें साल में केवल झूठ-नफ़रत-अहंकार-प्रोपोगेंडा और पूँजीपतियों का 'अमृत-काल' चल रहा है।युवाओं, किसानों, गृहणियों, ग़रीबों, छोटे दुकानदारों और व्यवसाईयों का तो “राहुकाल” चल रहा है।1/n— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
Post A Comment:
0 comments: