खेलमंत्री संदीप सिंह की इस नेक नियत और गरीबों को मदद करने का किस्सा पिहोवा शहर में हर किसी व्यक्ति की जुबान पर है। जी हां, खेलमंत्री संदीप सिंह कोरोना काल के बाद पिहोवा शहर के लोगों के साथ डोर टू डोर जाकर मिल रहे है और लोगों की समस्या सुनने के साथ गरीबों की आर्थिक सहायता भी कर रहे है। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह जैसे ही गुरुद्वारा रोड़ पर दुकानदारों से मिल रहे थे, इसी बीच खेलमंत्री एकाएक एक चाय वाले खोखे पर रुक गए और एक दम दुकानकार राजू उर्फ पुतिन के साथ बैंच पर बैठ गए। इस दृश्य को देखकर हर व्यक्ति दंग रह गया।
खेलमंत्री ने राजू के हाथों बनी चाय की चुस्की ली और मन की बात को जाना। इस दृश्य को देखर राजू स्वयं हैरत में था और अपने उत्साह और खुशी को वयां भी नही कर पा रहा था। लेकिन खेलमंत्री द्वारा परिवार व राजू की मन की बात सुनी तो तथ्य सामने आए कि राजू पिछले करीब 10 सालों से खोखा लगाकर लोगों को चाय पिला कर अपना व घर का गुजारा कर रहा है। खेलमंत्री ने चंद मिनटों में राजू को अपना दोस्त बनाकर काफी की दुकान बनाने के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है। खेलमंत्री संदीप सिंह द्वारा जरूरत व्यक्ति की आर्थिक सहायता करने पर लोगों में चर्चा का विषय बन गया है सभी लोग खेलमंत्री की प्रंशसा कर रहै है।
Post A Comment:
0 comments: