Faridabad- हरियाणा के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा ने भारतीय विधि संस्थान नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा से एक शिष्टाचार मुलाक़ात की । वर्मा ने सिन्हा जी से निवेदन किया कि क़ानून कि उच्च शिक्षा का ज्ञान देश के युवा अधिवक्ताओं तक पहुँचाने का भरपूर प्रयास किया जाए ताकि क़ानून की बारिकियाँ समझी जा सके , भारतीय विधि संस्थान हमेशा उच्च शिक्षा के प्रसार में अग्रणी रहता है । वर्मा पिछले कुछ समय पहले भारतीय विधि संस्थान के सदस्य नियुक्त किए गए थे , भारतीय विधि संस्थान देश का प्रतिष्ठित एक संस्थान है जहाँ पर क़ानून की शिक्षाओं पर रिसर्च होता है यह संस्थान सुप्रीम कोर्ट के अंतर्गत आता है जिसके अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होते हैं ।
वर्मा ने लॉक डाउन के दौरान में काफ़ी आनलाइन बेबिनार विभिन्न क़ानून के मुद्दों पर आयोजित किये थे जिनमें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एवं सीनियर वकीलों ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया जिससे पूरे देश में अधिवक्ताओं एवं प्रोफेसरों एंव विधि छात्रों को इससे फ़ायदा पहुंचाया गया । आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न विषयों में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। वर्मा ऑल इंडिया लॉयर फ़ोरम के को चेयरमैन भी है तथा सुप्रीम कोर्ट् में अपनी के.एम. एस. लॉ फ़र्म बतौर अधिवक्ता हैं.
Post A Comment:
0 comments: