कुरूक्षेत्र। 8 फरवरी 22 - पुलिस की स्पैशल डिटेक्टिव स्टॉफ ने एक व्यक्ति से ओटीपी पूछकर उसके खाते से 83402 रूपए निकलवाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि न्यू कलोनी निवासी सिंधात जिंदल को आरोपी दानिश कुमार जाफराबाद नई दिल्ली ने 30 नबम्बर को मोबाइल फोन से काल करते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर सीपीपी कार्ड प्रोटेक्शन प्लान लगा हुआ है जिसकेा हटाने के लिए आपको एक ओटीपी बताना होगा उसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट खुल जाएगी।
जैसे ही ओटीपी बताया तो सिंधात के खाते से 83402 रूपये की राशी कट गई जिसको लेकर थाना कृष्णा गेट पुलिस चौंकी में मामला दर्ज कर लिया ओर मामले की जांच स्पैशल डिटेक्टिव सैल के प्रभारी निरिक्षक विक्रम मान, हवलदार कश्मीर ङ्क्षसह, कुलदीप सिंह, व एपीओ राजेश कुमार की टीम ने मामले की गहनता से जांच कर आरोपी दानिश कुमार थाना जाफराबाद दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
Post A Comment:
0 comments: