नई दिल्ली:हरियाणा के रेवाड़ी में ठगी का मामला सामने आया है ये कोई नईबात नहीं है, हर दिन ऑनलाइन ठगी के मांमले सामने आते रहते हैं ! इस बार हरियाणा के रेवाड़ी में ये ऑनलाइन ठगी हुई है जिसमे आरोपी पार्टियो सेना का चीफ बनकर ठग किया है! बताया जा रहा है की ये ठगी रेवाड़ी में बन रहे एक सैनिक स्कूल से सामन अहमदाबाद भेजने ले लिए ट्रांसपोटर अजय कुमार कसौला निवासी उन्हें फ़ोन करके व्हाट्सप्प पर लिंक भेजा गया जो कि ठग ने ट्रांसपोर्टर अजय कुमार से इंडियन आर्मी का चीफ बता कर बात किया कहा की 29 हजार रूपये डाल दीजिये! अजय कुमार ने जैसे ही व्हाट्सप्प लिंक खोला तुरंत ही खाते से 87 हजार रुपये उड़ा लिए गए !हालाँकि कसौला थाना की पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच सुरु कर दिया है.
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: