नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद की RPS सवाना सोसाइटी में हुवा दुःखद हादसा बताया जा रहा है की 8 वर्षीय बच्चे की टावर की 16वीं मंजिल से गिरने पर मौत हो गयी पुलिस के मुताबिक़ संदीप सिंह और उनकी पत्नी स्वीटी उस वक्त अपने घर पर ही मौजूद थे और अपने काम में व्यस्त थे
वहीं उनका बच्चा आयुष खेलते-खेलते बालकनी में चला गया जहाँ लग भाग 4 फिट ऊँची ग्रिल लगी हुयी थी जिसे पार कर वो 16वीं मंजिल से गिर गया ! बच्चे के गिरने की आवाज सुन कर वहां के सेक्योरटी गार्ड रोहित और बाबूलाल वहां पर पहुंचे खून से साणे बच्चे को नजदीकी एसियन अस्पताल ले गए लेकिन बच्चे की जान नहीं बच पायी !
हालांकि तब तक ये सब जानकारी बच्चे के परिजनों को नहीं थी सेक्योरिटी गार्ड से बच्चे के माता पिता का पता लगा कर उन्हें इत्तेलाह किया गया ! आपको बता दें की आयुष अपने मां बाप का एकलौता बेटा था जो की RPS सवाना सोसाइटी टावर P -12 में रहता था !
Post A Comment:
0 comments: