नई दिल्ली: हिमांचल प्रदेश के ऊना की एक पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को हुआ धमाका जिसकी चपेट में आये 7 श्रमिक की मौत हो गई और अन्य 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए हालाँकि इस पटाखे की फैक्ट्री में अवैध तरीके से पटाखे बनाये जा रहे थे ! औद्योगिक क्षेत्र में सुबह करीब 11.30 बजे लोगों ने जोरदार धमाका सुना और बाद में यूनिट में काम कर रहे सात मजदूरों को जलकर मौत के घाट उतार दिया। फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं सहित दस अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें ऊना के सिविल अस्पताल ले जाया गया।मिली जानकारी के अनुसार अनुसार पटाखा इकाई निजी किराए के भवन में चलाई जा रही थी।जीएम, उद्योग, ऊना, अंशुल धीमान के अनुसार, इकाई उद्योग विभाग के साथ पंजीकृत नहीं थी। सूत्रों ने कहा कि यूनिट चलाने वाले लोगों के पास विस्फोटक लाइसेंस नहीं था। आपको बता दें की इस घटना पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जाता है और और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रूपये देने का ट्वीटर पर एलान किया
हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022
Post A Comment:
0 comments: