नई दिल्ली: हरियाणा के रतिया में बुलेट बाइक चालाकों को दिखावा करना भारी पड़ा पुलिस ने भगत सिंह चौक,मॉडल टाउन और संजय गाँधी चौक पर नाका बंदी कर के बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने वाली बाइकों चिन्हित कर के उनका चालान काटा गया और कई बाइक को जब्त किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ 5 बुलेट जब्त की गयी 20 बुलेट बाइक का चालान काट कर साइलेंसर उतारे गए टैफिक पुलिस के मुताबिक़ एक बुलेट पर 33 हजार 500 रुपये जुर्माना लगाया साथ ही लगभग दो दर्जन वाहनों के चालान की रकम पौने दो लाख लगाया गया।
Post A Comment:
0 comments: