नई दिल्लीः हरियाणा के सिरसा में 2 और खालिस्तानी आतक़ंकवादी गिरफ्तार किये गए खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूफेडरेशन से जुड़े 2 गैंगस्टर मंगलवार को सिरसा में पकडे गए हैं सिरसा जिला के करीब 22 युवक खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हैं जिनकी तलाश अभी भी जारी है। पंजाब पुलिस इनकी ठिकानों पर दबिश जारी है !
डीएसपी खरड़ विक्रमजीत सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को 2 गैंगेस्टर गिरफ्तार किये गए सुनील फाजिल्का निवासी और किरण जो की मोहाली निवासी है दोनों गैंगेस्टरो से पूछताछ पर पता था की इनका नेटवर्क हरियाणा में भी है।ये दोनों एक इमिग्रेेशन कंपनी के मालिक की हत्या करने आए थे।
खालिस्तानी आतंकियों के कब्जे से 4 विदेशी पिस्तौल के साथ ही AK-47 भी बरामद की है। बताया गया है कि सुनील के पास से बरामद अमेरिका में बनी बरेटा पिस्तौल की कीमत 15 से 18 लाख रुपये के बीच है। वहीं तीन ग्लोक पिस्तौल की कीमत भी सात से 9 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। इंटरनेशनल सिख यूफेडरेशन और खालिस्तान टाइगर फोर्स को नेटवर्क तोड़ने के लिए पंजाब हरियाणा में कार्रवाई तेज की गई है। पिछले 6 दिन में 9 आतंकी व गैंगस्टर पकड़े जा चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: