नई दिल्ली; हरियाणा के बहादुर गढ़ से 11वीं में पढ़ने वाले छात्र की आत्महत्या की खबर सामने आयी है मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक छात्र का परिवार बिहार के समस्ती पुर का मूल निवासी है जो की बहादुर गढ़ के इसरहेड़ी गांव में रहता है मृतक छात्र का नाम का आयुष उम्र महज 18 वर्ष थी !
बहादुर गढ़ के स्कूल में आयुष 11 वीं कक्षा में पढता था आयुष के परिजनों का कहना है की बीती रात आयुष सोने के लिए अपने कमरे में गया सुबह देर होने पर आयुष को उठाने के लिए उसके पिता जब कमरे में गए तो उन्होंने देखा की आयुष का शव पंखे से झूल रहा था!
आयुष के पिता ने सारी घटना की जानकारी पुलिस को दिया मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आयुष के शव को नीचे उतारा और बॉडी को पोस्टमार्डम कराकर शव परिजनों के हवाले कर घटना की तफ्तीश में लग गयी हालाँकि पुलिस को आयुष के आत्महत्या करने की कोई ख़ास वजह सामने नहीं आईं !
Post A Comment:
0 comments: