फरीदाबाद:- युवा सप्ताह के तीसरे दिन प्रतिभागिता दिवस का आयोजन खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से संजय कॉलोनी में स्थित बीएमडी कॉन्वेंट स्कूल में करवाया गया। कार्यक्रम जज्बा फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कोविड - 19 था। कार्यक्रम के दौरान उचित सामाजिक दूरी, मास्क आदि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया गया।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की (YCO) श्रीमती सुनीता जी ने बताया कि जिला स्तर पर फरीदाबाद में युवा दिवस/युवा सप्ताह का आयोजन विभिन्न संस्थाओं एवं युवा क्लबों के माध्यम से किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवनादर्श से प्रेरित करना है। आज प्रतिभागिता दिवस स्कूल के बच्चो के साथ मानने का उद्देश्य युवाओं में प्रतिभागिता से संबंधित है।
इस अवसर पर जज्बा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमांशु भट्ट, जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा, गौरव, जय एवं बीएमडी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शैली शर्मा जी तथा अध्यापिकाएं श्रीमती शमा, श्रीमतीमीनाक्षी एवं श्रीमती पूजा जी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: