Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

क्रिएटिव लेखन, निबंध एवम पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित

creative-writing-competition
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद , 8 जनवरी 2022 - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पाली फरीदाबाद एवम एन सी ई आर टी के आदेशानुसार नेशनल पॉपुलेशन एजुकेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स सदस्य छात्राओं ने विभिन्न विषयों जैसे कोविड 19, पर्यावरण संरक्षण, एच आई वी एड्स, लड़का लड़की के लिए समान अवसर, भ्रूणहत्या उन्मूलन, किशोरों में स्वस्थ संबंध, नशे के कारण और प्रभाव, बड़ों की देखभाल और समान अवसर, नशाबंदी एवम किशोरों में आकर्षण और चुनौतियां विषयों पर निबंध लेखन, पोस्टर बनाओ और क्रिएटिव अर्थात रचनात्मक लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई।

जूनियर रेडक्रॉस एवम् सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी  प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर गणित प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर एवम अंग्रेजी प्राध्यापिका शर्मीला ने बालिकाओं को इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया। विद्यालय की छात्राओं प्रियांशी, निशा, संध्या, अंजली, भूमिका, दिशा, पल्लवी, खुशबू, दीपिका, ऋतु, शालू, खुशबू, सुमन, प्रीति, अंजना सिया सहित अन्य बालिकाओं ने इन प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। 

प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि निबंध लेखन में कक्षा नवम से बारह वर्ग में दीपिका को प्रथम, निशा को द्वितीय और प्रियांशी को तृतीय घोषित किया गया। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में निशा को प्रथम, संजना को द्वितीय और प्रीति को तृतीय घोषित किया गया जब कि क्रिएटिव राइटिंग में सिया, संजना और पायल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। इसी प्रकार कक्षा आठ के वर्ग में डॉली, समा खान और पायल को निबंध, पोस्टर और क्रिएटिव लेखन में प्रथम, सोनिया, तनु और रजनी को द्वितीय तथा नीतू, काजल और खुशी को तृतीय स्थान पर घोषित किया गया। प्राचार्य मनचंदा ने इस संयोजन के लिए सभी बालिकाओं और अध्यापकों जसनीत कौर, शर्मीला, मुख्याध्यापिक पूनम एवम अंशुल का अभिनंदन किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: