फरीदाबाद। सेक्टर-9 कार्यालय पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें शहर के प्रमुख गणमान्य लोग,समाजसेवी,राजनेता एवं बुद्धिजीवियों व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बुके देकर जन्मदिन की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा। इस अवसर पर लोगों ने पूर्व विधायक आनंद कौशिक की दीर्घायु और राजनीति में पुन: नए आयाम स्थापित करने का आशीर्वाद दिया।
लोगों के प्यार और स्नेह को देखते हुए आनंद कौशिक ने कहा कि जीवन में वह चाहे किसी भी स्थिति में रहे हों, मगर शहर की जनता ने हमेशा उनको जो प्यार और आशीर्वाद दिया है वह उसे कभी नहीं भूल पाएँगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी अपने चाहने वालों एवं शहर के लोगों मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दी है। पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहा कि भगवान का आशीर्वाद है चाहे वो किसी भी पद पर हों या न हों, लेकिन हमेशा लोगों के सुख-दुख में भागीदारी निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इस बात है कि बड़ी संख्या में लोग मेरा जन्मदिन मनाने आए हैं, लेकिन मुझे तब ज्यादा ख़ुशी होगी जब कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का इसी तरह जन्मदिवस मनाया जाएगा, ताकि उनका भी उत्साह बढ़ता रहे। देश में संकट बढ़ रहा है। देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि जिस भी कांग्रेस कार्यकर्ता का जन्मदिवस होगा मैं हमेशा उस कार्यक्रम में शामिल होऊंगा।
इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक,डॉ एम पी सिंह,डॉ सौरभ शर्मा,सुमित गौड़,एडवोकेट अनुज शर्मा,एडवोकेट राजेश खटाना, एडवोकेट विकास वर्मा, धर्म सिंह रावत एडवोकेट,गौरव ढींगरा,रंधावा फागना,कांग्रेस युवा नेता विनोद कौशिक,राकेश भड़ाना,राजन ओझा,अनीश पाल,राजेश आर्य,संजय सोलंकी,संजय कौशिक,अश्वनी कौशिक,प्रशांत तनेजा,जिला महिला अध्यक्ष सुनीता फागना,गजना लम्बा, योगेश तंवर,वासुदेव अरोड़ा,अजय बहल,कंवर सिंह मलिक,पंडित मोतीराम शर्मा,विकास फागना ,मेहर चंद पाराशर, जुबेर खान, किशोरीलाल, विशाल यादव,पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली,राजकुमार यादव,पम्मी मान,बेबी,जमना देवी,ललिता,सुनीता,अंजू आदि समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: