नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अलग-अलग रंग देखे जा रहे हैं। जिन नेताओं की उनकी पार्टियां टिकट काट रहीं हैं वो फूट-फूट कर रोते दिख रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए। आज मथुरा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एसके शर्मा भी फूट-फूट कर रोते देखे गए। उन्होंने मांट विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने पर भाजपा से इस्तीफा दे दिया।
मीडिया के सामने फूट फूट रोते शर्मा ने कहा कि आदमी मजबूरी में छोडता है पार्टी,मेरे शुभचिंतक जो कहेंगे वो मैं करुंगा,ये विचारधारा वाली पार्टी नहीं रही,इसमें तो अब राम नाम की लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि मेरी हत्या की गई है.. शर्मा जी , कभी हाथ से आंसू पोछते रहे तो कभी गमछे से, कहा जा रहा है कि उनके दफ्तर पर जो भाजपा के पोस्टर होर्डिग्स लगे थे सब कार्यकर्ताओं ने गुस्से में फाड़ डाले।
BJP नेता एसके शर्मा टिकट न मिलने से हुए भावुक, पार्टी से दिया इस्तीफा@hindustan_smart @Live_Hindustan pic.twitter.com/ybfgQKRMff
— Ankul Kaushik | अंकुल कौशिक (@AnkulKaushik) January 18, 2022
Post A Comment:
0 comments: