नई दिल्ली- यूपी चुनावों में तमाम नेता आजकल घर-घर जाकर प्रचार करते दिख रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्विटर पर कई दिनों से सपा पर घातक हमले कर रहे हैं। कभी जिन्ना समर्थक की उपाधि से नवाज रहे हैं तो कभी तमचावादी बता रहे हैं। आज योगी ने फिर सपा बसपा को घेरा है देखें
वे 'जिन्ना' के उपासक है, हम 'सरदार पटेल' के पुजारी हैं।उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम माँ भारती पर जान न्योछावर करते हैं।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 28, 2022
भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने एक्सप्रेस-वे बनाकर दिल्ली से मेरठ की यात्रा अवधि को 4 घंटे से कम करके 40 मिनट कर दिया है।सपा और बसपा बताएं कि उनके समय में यह क्यों नहीं हुआ?— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 28, 2022
Post A Comment:
0 comments: