चंडीगढ़, - हरियाणा सरकार ने 4 फरवरी से 20 फरवरी 2022 तक प्रस्तावित ‘35वें सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला-2022’ की तिथियों को पुनर्निधारित करने का निर्णय लिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने देश में नए वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर फिलहाल उक्त निर्णय लिया है, मेला की नई तिथि की घोषणा बाद में महामारी की परिस्थितियों को देख कर तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरवरी में कोविड-19 के बढऩे की संभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि नागरिकों की सुरक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है, ऐसे में ‘35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला-2022’ को बाद में लगाया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: