13/01/2022/आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ की एक आवश्यक मीटिंग 66 केवी पावर हाउस सेक्टर 64 बल्लभगढ़ में एचकेएम के प्रांतीय महासचिव श्री सुनील खटाना की अध्यक्षता में संपन्न हुई । मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आगामी होने वाली 23 व 24 फरवरी 2022 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर पूरे प्रदेश में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर के तले होने वाली इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया । इस अवसर पर श्री सुनील खटाना ने कर्मचारियों को अपने वक्तव्य में कहा कि आगामी 16 जनवरी 2022 को रोहतक के रोडवेज भवन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी ने राज्य की तमाम विभागीय यूनियनों के प्रधान व सचिवों सहित सभी जिलों के प्रधान सचिवों के साथ एक मीटिंग की जाएगी और पूरे प्रदेश के कर्मचारियों को लामबंद करके आगामी 23 और 24 फरवरी 2022 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को पूरे प्रदेश मे सफल बनाना है आज देश और प्रदेश में कर्मचारियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है । हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्रदेश के एक-एक कर्मचारियों को लामबंद किया जाएगा । आज प्रदेश में कर्मचारी वर्ग की लम्बित माँगों पर किसी का भी ध्यान नहीं है । सरकार सरेआम श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ा रही है । जिसमें 29 श्रम कानूनों को समाप्त करके पूंजीपतियों की सुविधानुसार 4 श्रम कानून लागू करने जा रही है । जो कि सीधे तौर पर कर्मचारी वर्ग का शोषण है । आज सरकार कोविड की आड़ में प्रदेश के कर्मचारियों का 18 महीने का डीए का एरियर डकार ना चाहती है । हम इसे लेकर रहेंगे ।
कच्चे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन का लाभ देना, न्यू पेन्शन की जगह पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल कराना, सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए इंटर यूटिलिटी ट्रांसफर की सुविधा देना, दुर्घटनाओं के शिकार कर्मचारियों के आश्रितो को एक्सग्रेशिया का लाभ देना, बिजली की फ्री यूनिट को बढ़वाना, जोखिम भत्ता दिलवाना, सभी विभागों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द किया जाना, निजीकरण पर रोक लगाकर ठेकेदारी प्रथा को बंद करना, स्थाई भर्ती करवाना, सभी कर्मचारियों को वर्दी का लाभ दिलवाना, हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बसों को बढ़वाना, निजी रूट के परमिटो को रद्द करवाना, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाना, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, गेस्ट टीचरों, ड्राइंग टीचरों, पीटीआईयों, स्वास्थ्य कर्मियों, नगर पालिका कर्मियों को न्याय दिलवाना आदि अहम माँगों को लेकर रोहतक के रोडवेज भवन में प्रदेश की तमाम कर्मचारी यूनियनें एकत्र होंगी । जो 23-24 फरवरी की इस हरियाणा कर्मचारी महासंघ की हड़ताल को सफल बनाने को लेकर अपनी अपनी रूपरेखा तैयार करेंगी । इस अवसर पर जिला प्रधान कर्मवीर यादव ने सभी कर्मचारीयों से आह्वान करते हुए कहा है । कि फरीदाबाद जिले का एक-एक कर्मचारी पूरे प्रदेश में राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेगा ।
Post A Comment:
0 comments: