Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार पहुंचे श्री सिद्धदाता आश्रम

Shree-Siddhadata-Ashram
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार आज पहली बार श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (श्री सिद्धदाता आश्रम) फरीदाबाद पहुंचे। उन्होंने मंदिर एवं स्मृति स्थल पर प्रार्थना की एवं अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने आश्रम की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित और आकर्षित करने वाली बताया।  

आलोक कुमार ने आश्रम के अधिष्ठाता अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के दर्शन किए और देश, धर्म एवं समाज के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आश्रम विशाल और भव्य है। मंदिर की दिव्य प्रतिमाओं में जान पड़ती है। पुजारी सस्वर ऋचाओं में पाठ करते हैं जो बेहद आकर्षक लगती है। मुझे यहां पूजा करके बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि आश्रम गौ माता की सेवा और वेद की शिक्षाओं को आगे ले जाने के लिए गुरुकुल का संचालन कर रही है। 

विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि महान संत रामानुज स्वामीजी के समरसता के संदेश को हम संत समाज के साथ मिलकर जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। कुमार ने आश्रम एवं मंदिर व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की और पुन: पुन: आने की बात कही। उनके साथ विहिप फरीदाबाद विभागाध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, सह प्रांत संपर्क प्रमुख कालीदास गर्ग, विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया, जिला संपर्क प्रमुख विपिन गोयल आदि मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: