बल्लभगढ़ 19 जनवरी ,पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने कहा है कि वह बल्लभगढ़ की जनता की आवाज बुलंद करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गलतफहमी है कि मै भाजपा में हूँ तो मैं स्पष्ट कर दूं कि मैंने बहुत दिन पहले ही भाजपा को छोड़ दिया था मेरा भाजपा से कोई संबंध नहीं है।मैंने अपने कार्यालय से भाजपा नेताओं के चित्र भी हटा दिए थे।विधानसभा चुनाव के बाद मैंने भाजपा की किसी भी बैठक में भाग नहीं लिया और न ही किसी भाजपा नेता से मुलाकात की मैंने कई बार सरकार के विरोध में नारे लगाए हैं और बयान दिए हैं। मैं मुखर व निडर होकर राजनीति करती हूं,दबकर रहना मेरी आदत नहीं है।
किसान आंदोलन के दौरान मैंने सरकार के विरोध में कई बार लिखा है और किसानों की मांगों का समर्थन किया है शारदा राठौर ने कहा कि मैं सत्ताधारी नेताओं द्वारा किसी भी वर्ग का दमन नहीं होने दूंगी,अब इनकी मनमानी के दिन जा चुके हैं। सरकार के हर गलत कार्य का विरोध करूंगी। मोहना रोड पर पुल बनाने के मुद्दे पर मैं व्यापारियों की राय के साथ रहूंगी ,जरूरत पड़ी तो हर स्तर पर संघर्ष करूंगी। सत्ताधारी नेताओं को समझ लेना चाहिए कि जिस जनता ने उन्हें सत्ता तक पहुंचाया है उसी जनता के हितों से खिलवाड़ करना उन्हें महंगा पड़ेगा। प्रजातंत्र में जनता की भावनाओं को समझ कर फैसला लेना चाहिए। मोहना रोड पर फुल बनवाने से किसी समस्या का समाधान नहीं होगा , बल्कि समस्या बढ़ेगी। मैं बल्लभगढ़ से संबंधित किसी भी समस्या से मुंह नहीं मोड़ सकती हूं। जनता के हितों की लड़ाई लड़ना मेरा कर्तव्य ही नहीं मेरा धर्म है।
Post A Comment:
0 comments: