नई दिल्ली - किसान आंदोलन के दौरान मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक काफी सुर्ख़ियों में रहे थे। किसानों के पक्ष में बोलते थे और केंद्र सरकार को घेरते थे। उनके कई वीडियो वाइरल हुए थे। अब राज्यपाल मलिक फिर सुर्ख़ियों में हैं क्यू कि उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन को लेकर जब वो पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे तब उनका पीएम से झगड़ा हो गया था। ये झगड़ा पूरे पांच मिनट तक चला था।
राज्यपाल मलिक ने कहा कि जब मैं पीएम मोदी से मिला तो वो बहुत घमंड में थे। जब मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 लोग मर गए तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए मरे हैं क्या। मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे जो आप राजा बने हुए हो। फिर उन्होंने कहा कि आप अमित शाह से मिल लो। मैं अमित शाह से मिला था। देखे वीडियो
"मैं अमित शाह से मिला। उसने कहा- सतपाल इसकी (मोदी जी) अकल मार रखी है लोगों ने,
तुम बेफिकर रहो, मिलते रहो, ये किसी न किसी दिन समझ जाएगा।" ~राज्यपाल सत्यपाल मलिक pic.twitter.com/sj14XEC0xY— Srinivas BV (@srinivasiyc) January 3, 2022
Post A Comment:
0 comments: