नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव देश में चर्चाओं में है और कुछ लोग सरकार बदलने का इन्तजार करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर संभल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ पुलिसकर्मी से एक खान साहब बहस कर रहे हैं और पुलिसकर्मियों को धमकी दे रहे हैं कि सरकार आएगी तो सबक सिखा देंगे।
पुलिसकर्मी चालान काट रहे थे और उन्होंने जब खान साहब को रोका तो खान साहब भड़क गए देखें क्या बोले
यही तो है ८० - २० की लड़ाई हैक़ानून का राम राज्य v/s गुंडों का निज़ामदेखिए किस प्रकार से यह गुंडावादी पार्टी का समर्थक कह रहा है की “जितना हो सके चालान बढ़ाकर काट लेना सरकार आएगी तो बता देंगे” pic.twitter.com/BfFaO4zPuo— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 15, 2022
Post A Comment:
0 comments: