पलवल, 21 जनवरी। स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में गणतंत्र दिवस समारोह-2022 को भव्य रूप से मनाने के लिए शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में होमगार्ड, जूनियर विंग एनसीसी तथा सिनियर विंग एनसीसी द्वारा परेड की रिहर्सल की गई। इस अवसर पर सहायक जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) राजबीर, सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (खेल) जसबीर तेवतिया उपस्थित रहे।
सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (खेल) जसबीर तेवतिया ने बताया कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देशभक्ति गीतों से ओत-प्रोत होंगी। उन्होंने कहा कि सभी टीमें अपनी रिहर्सल अच्छी प्रकार से करें। फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम में होनी है, उसमें किसी भी कार्यक्रम में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने स्कूल की टीमों के इंंचार्ज को निर्देश दिए कि वे आगामी दिनों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए बच्चों की रिहर्सल अच्छी प्रकार से करवाएं।
Post A Comment:
0 comments: