नई दिल्ली- मध्य प्रदेश पुलिस ने सिपाही राकेश राणा को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि सिपाही राकेश राणा की मूंछ विंग कमांडर अभिनन्दन की तरह थी और उन्हें मूंछ ठीक करवाने का नोटिस भी दिया गया था लेकिन उन्होंने अधिकारियों का आदेश नहीं माना । विभाग के अधिकारियों ने सेवा शर्तों का उल्लंघन माना है।
सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की खिंचाई भी हो रही है और कहा जा रहा है कि यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार की मूँछे भी बहुत शानदार लगती हैं। लेकिन राकेश राणा को उसकी मूँछों की वजह से नौकरी से निलंबित कर दिया गया है। देखें सिपाही राकेश राणा का क्या कहना है। उसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं
राजपूत परिवार से हूँ .. मूँछें नहीं कटवाऊँगा.. पुलिस अधिकारी मूँछें रखते हैं तो सिपाही क्यों नहीं..राकेश राणा ने कहा और सिपाही की नौकरी छोड़ दी .. @ABPNews @awasthis _ @AshishSinghLIVE @vikasbha @brajeshksingh @dharmendra135 #MadhyaPradesh pic.twitter.com/AjownGeR7T
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) January 9, 2022
मूंछ रखना किस नियम के तहत गलत है?
— Adarsh Singh (@Adarshpara) January 9, 2022
आपके अधिकारी मूंछ रख सकते हैं तो सिपाही क्यों नहीं?
कल आप और भी ऐसे अजीबोगरीब आदेश देंगे तो सब माना जाए?@ChouhanShivraj @OfficeofSSC @CMMadhyaPradesh
कोई ठोस आधार है या अधिकारी की व्यक्तिगत कुंठा से किसी की नौकरी ले लेंगे?
संविधान नहीं मानते? https://t.co/yPwbDB9R3D
Post A Comment:
0 comments: