नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कल उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। कल से ही कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है। जिन नेताओं को टिकट मिली वो और उनके समर्थक कल से ही जश्न मना रहे हैं और जिनकी टिकट कट गई वो कल से ही हैरान हैं और उनमे से कई आजाद मैदान में उतरने का प्लान बना रहे हैं तो कई नेता दूसरी पार्टियों की टिकट के जुआड़ में हैं।
मथुरा जिले के मांट विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता राजेश चौधरी को टिकट मिलते ही उनके समर्थक झूम पड़े और राजेश चौधरी ने मांट की धरती को नमन किया। राजेश चौधरी भाजपा प्रवक्ता और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील भी हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि उन्हें अधिक से अधिक मतों से जिताएंगे
Post A Comment:
0 comments: