नई दिल्ली- देश गणतंत्र दिवस मना रहा है लेकिन बिहार के कई जिलों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। कई ट्रेनें आग के हवाले कर दी गईं . रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB), RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 की परीक्षा में धांधली को लेकर छात्र सड़क पर हैं। अब रेल मंत्री का बयान आया है जिनमे उन्होंने कहा कि छात्र हमारे भाई हैं और मामले की जांच करवाएंगे। उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि क़ानून अपने हाथ में न लें। तोड़फोड़ न करें। संयम से काम लें।
रेल मंत्री के मुताबिक 40 हजार वैकेंसी थी और एक करोड़ छात्र आ गए इसलिए दो लेवल की परीक्षा सुनिश्चित की गई थी। विपक्ष इस मामले में सरकार को घेर रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि 2019 में जारी आरआरबी अधिसूचना में केवल एक परीक्षा का उल्लेख किया गया था। छात्रों ने अधिकारियों पर उनके के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। देखें कैसे गया में फूंकी गई ट्रेन
गया में आज RRB-NTPC अभ्यर्थियों ने ट्रेन की बोगी में आग लगाई, श्रमजीवी एक्सप्रेस और जंक्शन पर भारी पथराव हुआ. pic.twitter.com/yTFJH6K4Jl
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) January 26, 2022
Post A Comment:
0 comments: