Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

31 मार्च तक आ जायेंगे प्याली पार्क के अच्छे दिन- निगमायुक्त यशपाल यादव

Pyali-Park-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद-  आज टीम पंडित जी द्धारा प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन को मंजूरी दिलवाने के लिए नववर्ष पर विधायक श्री नीरज शर्मा का अलग अंदाज में स्वागत किया गया। टीम पंडित जी द्धारा प्याली पार्क पर भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप में निगमायुक्त  यशपाल यादव जी को अमात्रिंत किया गया। 

विधायक  नीरज शर्मा द्धारा टीम पंडित जी की जैकिट पहनाकर  यशपाल यादव  का स्वागत किया गया।विधायक  शर्मा द्धारा प्याली पार्क की दुर्दश बारे निगमायुक्त को अवगत करवाया गया, आपको बता दे की यह वही पार्क है जिसको पूर्व मंत्री स्वः पंडित शिवचरण लाल शर्मा  ने  डिप्टी मेयर रहते हुए बनवाया था। वर्ष 2014 के बाद पार्क की दुर्दशा बिगडी पडी है इसको लेकर निगमायुक्त को अवगत करवाया जिसपर आश्वासन दिया गया है की 31 मार्च तक पार्क को बेहतर कर दिया जाएगा। साथ ही बाबा दीप सिंह चौक की सुंदरता बरकरार रहे इस बारे भी अनुरोध किया गया। विधायक श्री शर्मा एवं निगम आयुक्त यशपाल यादव द्वारा अपने हाथों से लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर एनआईटी फरीदाबाद में कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: