पलवल, 30 जनवरी। जिलाधीश कृष्ण कुमार ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आगामी 31 जनवरी 2022 को जिला सचिवालय पलवल में धरना अथवा प्रदर्शन के आह्वïान कर विश्वासघात दिवस मनाने और किसानों की समस्याओं के संबंध में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपनें के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिïगत दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-22(।) और 23(॥) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार 31 जनवरी को प्रस्तावित धरना/प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला सचिवालय पलवल क्षेत्र के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा, ताऊ देवीलाल पार्क पलवल क्षेत्र के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पलवल नरेश कुमार, अटोंहा मोड, धरना सभा स्थल क्षेत्र के लिए होडल के तहसीलदार संजीव नागर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता 1973 द्वारा उनमें निहित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: