नई दिल्ली- आज पंजाब में जो कुछ हुआ उसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब दौरे पर थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी चूक हुई। पीएम मोदी खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग के रास्ते हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान लगभग 30 किलोमीटर पहले एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक रखा था। 15-20 मिनट के लंबे इंतजार के बाद पीएम का काफिला वापस भटिंडा एयरपोर्ट की तरफ लौट आया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसान थे। जो अब भी पीएम से नाराज हैं।
इस मामले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब के सीएम पर निशाना साधा और भटिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, "अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया। इस रैली पर सवाल भी उठ रहे हैं और सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि रैली में भीड़ नहीं आई थी। कुर्सियां खाली थीं इसलिए पीएम वहाँ गए ही नहीं और बहाना बना कांग्रेस को घेर रहे हैं। देखें कुछ ट्वीट, सुरजेवाला सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है रैली रद्द होने का कारण खाली कुर्सियां
जब जुमले सुनने को कोई तैयार ही नहीं तो क्या हो सकता था। pic.twitter.com/d9YWCRCC29
— Tapan Sharma (@Tapan_999) January 5, 2022
खाली कुर्सियाँ - फ्लॉप रैली - पंजाब की जनता द्वारा भारी विरोध के चलते - प्रधानमंत्री मोदी जी को यह सब नाटक रचना ही था - हिम्मत ही नहीं थी पंजाब की पवित्र धरती पर कदम रखने का -सड़क के रास्ते PM के आने की सूचना @CHARANJITCHANNI सरकार को क्यों नहीं दी गई?@INCPunjab pic.twitter.com/80CsQpGAwZ— Alka Lamba (@LambaAlka) January 5, 2022
प्रिय नड्डा जी,रैली रद्द होने का कारण ख़ाली कुर्सियाँ रहीं।यक़ीन न हो तो, देख लीजिए 👇और हाँ, बेतुकी बयानबाज़ी नहीं,किसान विरोधी मानसिकता का सच स्वीकार कीजिए और आत्म मंथन कीजिए ।पंजाब के लोगों ने रैली से दूरी बनाकर अहंकारी सत्ता को आईना दिखा दिया है। pic.twitter.com/jhgrsqOv1t— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 5, 2022
आखिरकार पंजाब में रैली नही कर पाए मोदी,किसान विरोधी मोदी के जोरदार स्वगात के लिए खाली कुर्सियां कर रही थी इंतजार, पंजाब पहुचने के बाबजूद किसानों के विरोध के चलते रद्द करनी पड़ी रैली..#GoBackModi pic.twitter.com/iNJf4ejOEh— Srinivas BV (@srinivasiyc) January 5, 2022
Post A Comment:
0 comments: