नई दिल्ली- कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो हर कोई बोल नहीं पाता। कहीं न कहीं जुबान लड़खड़ा जाती है। ठीक ऐसा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भी हुआ है। कल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया था। इस समिट में पीएम मोदी द्वारा दिए गए संबोधन की एक क्लिप को विपक्ष रात्रि से ही शेयर कर रहा है और पीएम मोदी को घेर रहा है। यहाँ टेलीप्रोम्पटर शब्द बोलने में पीएम की जुबान लड़खड़ा गई और विपक्ष ने अब उन्हें घेर लिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है
इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2022
देखें अन्य विपक्षी नेता क्या लिख रहे हैं
मैं टेलीप्रॉम्पटर की “कड़ी निंदा” करता हूँ। ये आज हुआ। लिखा हुआ पढ़ने में जोखिम होता ही है। मशीन है। बिगड़ गई। इमेज ये बनाई है कि इनको सब आता है। ऐसे में आदमी टेक्नॉलजी पर भरोसा न करे तो करे क्या। बोले तो बोले क्या? #DavosAgenda pic.twitter.com/DfgVh5eCkY
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) January 17, 2022
लगता है प्रधानमंत्री जी का टेलीप्रॉम्प्टर बंद हो गया है.. pic.twitter.com/mVU9KayGvl
— Pragya Mishra (@PragyaLive) January 17, 2022
आज पढ़ने वाली मशीन टेलीप्रॉम्प्टर ने धोखा दे दिया फिर #साहेब पसीना-पसीना हो गएआ अगल-बगल झांकने लगे।इसीलिए कहाँ गया है बार बार नकल मत करोअकल से काम करो।लेकिन #साहेब हैं कि मानते नहीं। pic.twitter.com/zqQxJY73Iv— I.P. Singh (@IPSinghSp) January 17, 2022
टेलिप्रोम्पटर ऑपरेटर को धन्यवाद कह देना कि..मैं जिंदा वापिस लौट आया ॥— Kuljeet Singh (@kuljeet___singh) January 18, 2022
Post A Comment:
0 comments: