नई दिल्ली- पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद भाजपा के सभी नेता पंजाब की कांग्रेस सरकार को घेर रहे हैं। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। अब जानकारी मिल रही है कि गृह मंत्रालय ने चन्नी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं पंजाब सरकार भी हरकत में आई और फिरोजपुर के एसएसपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
Narendra Modi Zindabad 🔱 . May Mahakal protect him . Shame on Congress . Is this security for prime minister of india ? pic.twitter.com/f6xmJgw2vX
— Sahil Chauhan 🔱 (@isahilchauhan1) January 5, 2022
Post A Comment:
0 comments: