नई दिल्ली- गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आज सुबह एक मुठभेड़ में बदमाश पिंटू उर्फ़ नेवला को गिरफ्तार कर लिया है।नेवला के बारे में ADCP नोएडा ने बताया कि ये मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से छीना झपटी करता था। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस से इसकी मुठभेड़ हुई जिसके बाद पिंटू उर्फ नेवला गोली लगने से घायल हो गया। इसके पास से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, मोबाइल व अवैध हथियार बरामद किये गए हैं। देखें क्या बताया ADCP नोएडा ने
मॉर्निंग वाक् पर जानें वालों से छीना-झपटी करने वाले नेवला को नोयडा पुलिस ने गोली मार पकड़ा
Noida-Police-News
Post A Comment:
0 comments: