भिवानी, 19 जनवरी 2022 । अमर शहीद हुकूमचंद जैन के 164वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य मेंयहां हांसी गेट स्थित श्रीरामकुंज मेंशहीद दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम केआयोजक नवीन कुमार गुप्ता रहेजबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदकिशोर अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंविधायक घनश्याम सर्राफ, सांसद सुपुत्र चौधरी मोहित सिंह मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि घनश्यामदास सर्राफ ने कहा कि 29 मई, 1857 को लाला हुकूमचंद जैन के नेतृत्व में जनता ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया था। प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और शौर्य गाथाओं को अमर रखने के लिए आज हम देश के इस वीर योद्धा को नमन करते हैं। सांसद पुत्र मोहित सिंह ने कहा कि हमें अपने शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देनी है। उनकी बदौलत देश तो आजाद हो गया लेकिन शिक्षा, विकास, नैतिकता और राष्ट्रीयता की भावना के मार्ग पर चलते हुए हमें अपने देश को आगे लेकर जाना है यहीं हमारे शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम आयोजित नवीन गुप्ता ने कहा कि अमर शहीद हुकूमचंद जैन के जीवन चरित्र से हमेंप्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी केलिए उनका त्याग एवंबलिदान प्रेरणा का स्त्रोत है। इस अवसर पर सत्यनारायण मित्तल, रेलवे स्टेशन अधीक्षक ज्ञानेश्वर गुप्ता,कैशकला चेयर मैन सुरेश सैन,पवन बुवानीवाला, इंडस्ट्रीयल एरिया प्रधान शैलेन्द्र जैन, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष प्रदीप बंसल, बजरंग दल से वरूण बजरंगी,नगर परिषद से दानव , दैनिक रेल यात्री संघ प्रधान महाबीर डालमिया,भारत विकास परिषद् अध्यक्ष महाबीर तायल, विकास गुप्ता,अजय गोयल, अग्रवाल सभा एडहाक कमेटी अध्यक्ष मुन्ना चिन्नी वाला,पवन राणीसतीया, संदीप भूत,श्री अग्रवाल सभा एडहाक कमेटी सचिव अमीत गुप्ता,सदस्य सुशील गुप्ता,संजय सिंघल, नंदकिशोर आर्य,हिमांशु अग्रवाल, अमीत बंसल, अमीत गुप्ता, रामप्रसाद राठौर,नैनकुमार,सत्य बहादुर पांडे, सुभाष जैन,नरेश डालमिया,राजू चावला, सुमीत तंवर,राजकुमार सैनी,अजय गुप्ता,इंद्र कुमार केडिया व नगर के जाने-माने व्यक्ति उपस्थित थे व सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Post A Comment:
0 comments: