नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन जो वर्तमान चुनावों में गठबंधन के प्रत्याशी भी हैं उन्हें यूपी पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। नाहिद हसन वही हैं जिन्होंने हाल में कहा था कि क्षेत्र के लोग हिन्दुओं की दुकान से कोई सामान न खरीद भाजपा को सबक सिखाएं। विधायक हसन गैंगेस्टर मुक़दमे में फरार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि विधायक नाहिद हसन के खिलाफ कैराना के कोतवाली सहित कई थानों में अगल-अलग धाराओं में कई मुक़दमे दर्ज हैं।
हसन 2017 में विधायक बने थे। उसके पहले से वो विवादों में रह रहे हैं। जिला प्रशासन से टकराव के मामले में वो सुर्ख़ियों में रह चुके हैं। करीब 11 महीने पहले कैराना कोतवाली में विधायक नाहिद हसन, उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था तभी से नाहिद हसन और उनकी मां तबस्सुम हसन फरार चल रहे हैं।
#BREAKING : सपा प्रत्याशी नाहिद हसन को 14 दिन की जेल @beingarun28 @iSinghApurva @Azadmanojbjp#योगीमय_उत्तरप्रदेश pic.twitter.com/A9JyewwPLK
— DILIPKUMAR 🇮🇳 (@DILIPKUMAR9990) January 15, 2022
Post A Comment:
0 comments: