नई दिल्ली- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और अब जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है कुछ नेताओं के बोल बिगड़ते देखे जा रहे हैं। हाल में यूपी के एक भाजपा विधायक के बाद अब सपा के एक उम्मीदवार का वीडियो वायरल हुए हैं। यूपी में भाजपा लाल टोपी वालों को गुंडा मवाली बता रही है तो अब लाल टोपी पहने अमरोहा से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर का कहना है कि "प्रशासन की ऐसी की तैसी, बीजेपी विधायक का घर लूट लूंगा, 16 केस दर्ज हैं"'16 बार जेल में रहा हूं जेल से नहीं डरता'' देखें वीडियो
अमरोहा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मुखिया गुर्जर के बिगड़े बोल..
— मणिदीप शर्मा 🇮🇳 (@manideep_shrma) January 27, 2022
''बीजेपी विधायक के घर का माल लूट लूंगा''
''16 बार जेल में रहा हूं जेल से नहीं डरता''
''प्रशासन की ऐसी की तैसी''#UPElection pic.twitter.com/YEGMrchz3m
Post A Comment:
0 comments: