कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा- हरियाणा के कई लोगों में मिनी लॉकडाउन जारी है। कई जिलों में मास्क न पहनने पर फिर चालान काटे जाने लगे हैं। कुरुक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने महामारी-अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों ने अब एसपी कार्यालय में बिना मास्क लगाए किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सभी कार्यालय और थाना-चौकियों में भी इस नियम का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। थानों पर पहरा ड्यूटी और एसपी कार्यालय पर गार्ड ड्यूटी वाले पुलिसकर्मियों को इसका दायित्व सौंपा गया है।
मास्क लगाने से पुलिसकर्मियों के साथ ही शिकायत लेकर आने वालों की सुरक्षा भी बढ़ती है। संक्रमण से बचने के लिए सभी का मास्क लगाना अनिवार्य है। कोविड से बचाव के अभियान में लोगों को जागरूक होकर सहयोग करना चाहिए। दिनांक 03 जनवरी 2021 को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने कोविड के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए बिना मास्क के 494 लोगों के चालान किये गये ।
Post A Comment:
0 comments: