फरीदाबाद, 23 जनवरी। रविवार पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव फिरोजपुर, आलापुर व सोतई में आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सोहनपाल सिंह छोकर बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे।
इस मौके पर सोहनपाल सिंह छोकर ने कहा कि भारत की आजादी के लिए तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा तथा जय हिंद। जैसे नारों से देश के क्रांतिकारी युवाओं को अंग्रेजों के खिलाफ तैयार किया और आजाद हिंद फौज की स्थापना कर डाली। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का पूरा जीवन देश की आजादी लाने में बीता। आज हमें ऐसे क्रांतिकारी नेताओं से सीख लेकर देश की एकता व रक्षा के लिए हमें अपने जीवन की परवाह किए बिना हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में बोस की 125वीं जयंती महोत्सव के रूप मनाई जा रही है।
इस अवसर पर विजय मास्टर, गुड्डा सिंह, राजू शास्त्री, निहाल सिंह, श्याम सिंह, योगेश तेवतिया, खजान ठाकुर, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र रावत, सौरभ गौड़, रविंद्र, रामवीर, दीपक, राजेश राणा, सुरेंद्र, विजेंद्र राणा व जितेंद्र आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Post A Comment:
0 comments: