नई दिल्ली- लगभग 700 किसानों की मौत के बाद किसान आंदोलन ख़त्म हुआ और सरकार ने किसानों की तमाम मांगें मान ली थीं लेकिन कुछ किसानों पर शुरू से ही सवाल उठ रहे थे खासकर 26 जनवरी को लाल किले पर जो हुआ उसे लेकर किसानों पर और सवाल उठने लगे थे। अब फिर कुछ तथाकथित किसानों पर सवाल उठने लगे हैं क्यू कि पंजाब विधानसभा चुनावों में संयुक्त समाज मोर्चा ने पूर्व गैंगस्टर लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना को मौड़ मंडी से टिकट दिया है। संयुक्त समाज मोर्चा में किसानों के 22 संगठन शामिल हैं।
पूर्व गैंगस्टर लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना 26 जनवरी मामले में आरोपी है और इस पर एक लाख रूपये का इनाम भी था। ये काफी समय तक फरार भी था। इसकी टिकट के बाद लोग फिर तथाकथित किसानों को घेर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: